आगामी 20 जुलाई को विभिन्न डाकघरों में आधार कार्ड बनाए जाने व संशोधन हेतु निःशुल्क आयोजित होगा विशेष अभियानDeoria


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

देवरिया अधीक्षक डाकघर देवरिया परिमंडल देवरिया अजय पाण्डेय ने बताया है कि डाक विभाग द्वारा देवरिया मण्डल के अंतर्गत देवरिया जनपद के प्रधान डाकघर देवरिया एवं विभिन्न उप डाकघरों में ( बरहज, भागलपुर, भटनी, भाटपार रानी, खुखुन्दू, लार, लार रोड, मदनपुर, मझौली राज, गौरी बाज़ार, नई बाज़ार, रामपुर, रुद्रपुर, सलेमपुर, गौरा जयनगर, चकरा गोसाई, प्रतापपुर) तथा कुशीनगर जनपद के प्रधान डाकघर पड़रौना एवं विभिन्न उप डाकघरों में (सुकरौली, फाजिलनगर, हाटा, हेतिमपुर, कसया, लक्ष्मीगंज, रामकोला, 20 जुलाई 2024 को विशेष अभियान के तहत आम नागरिको का नया आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में संशोधन किया जाएगा। विशेष अभियान का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ के साथ उपस्थित होकर जन सामान्य अपना आधार कार्ड बनवा अथवा संशोधन करा सकते है।

ये भी पढेhttp://राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिये गये निर्देशों का हो अक्षरशःपालन- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशDeoria

आधार संबन्धित सेवाओं के लिए अधिकतम शुल्क के विवरण में उन्होंने बताया है कि आधार नामांकन एवं अनिवार्य बायोमेट्रिक निःशुल्क है। ई-आधार डाउनलोड और ए-4 शीट पर रंगीन प्रिंट के लिए शुल्क 30 रुपए, जनसंख्यकीय अधतन हेतु शुल्क 50 रुपए तथा जनसंख्यकीय अधतन के साथ बायोमेट्रिक अधतन हेतु 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *