रिपोर्टर- ओम प्रकाश सिंह
बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थाना अंतर्गत खैरा खास और बिशनपुरा गांव के मध्य किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मिस्त्री और उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बलिया रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार श्रवण मिस्त्री पुत्र रामचंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी चकिया थाना सिकंदर पुर जनपद बलिया और दीपक राजभर पुत्र प्रभु नाथ राजभर उम्र 28 वर्ष निवासी कठौड़ा थाना सिकंदर पुर जनपद बलिया कहीं से काम करके बुधवार की शाम लगभग 6:00 बजे वापस अपने घर जा रहे थे कि खैरा खास और बिशनपुरा गांव के मध्य किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सीएचसी सीयर लाया गया जहां आकस्मिक चिकित्सा विभाग संभाल रहे डॉक्टर रोहित गुप्ता द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज हेतु बलिया रेफर कर दिया गया। डॉक्टर गुप्ता के अनुसार श्रवण मिस्त्री के सिर और आंख के पास गहरे जख्म है जबकि दीपक राजभर के भी सिर पर चोट है। घटना की सूचना के बाद दोनों घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे।