विकासखंड नाथ नगर मुखलिसपुर पुल का एप्रोच क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बरसात के चलते बड़े रेन होल में तब्दील हो गया है जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका को बल मिलता है इसकी सूचना सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है समाचार लिखे जाने तक रेन होल को बराबर नहीं किया जा सका था
मालूम हो कि जनपद मुख्यालय से धनघटा व आजमगढ़ अंबेडकर नगर को जोड़ने वाली राज्य सड़क पर स्थित कुआनो नदी मुखलिसपुर पर पुल का निर्माण 5 वर्ष पूर्ण कराया गया था एप्रोच निर्माण में मानक का ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते मूसलाधार बरसात होने पर कुआनो नदी पर बने मुखलिसपुर का पुल अप्रोच नदी की दिशा में लगभग 10 से 12 मीटर धंस गया है उतने ही गहराई में रेन होल हो गया है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है हालांकि सिंचाई विभाग में रेन होल के बगल में बोरी रखकर निशान देही कर दिया है लेकिन रेन होल को भरे न जाने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है जिसको लेकर राहगीरों में भारी आक्रोश व्याप्त है टेंपो और टैक्सी वाहन चालक रमेश राम भवन त्रिलोकीनाथ केसरी राम पलट आदि ने बताया कि पुल के पास पहुंचने पर जब सामने से बड़ा वाहन आता है तो वह कांप जाते हैं सड़क के किनारे अपने छोटे वाहनों को उतारना उनके लिए जान जोखिम भरा रहता है राहगीरों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया इस संबंध में पूछे जाने पर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता धीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि होल को भरने के लिए मजदूरों को लगाया गया है 1 से 2 दिन के भीतर रेन होल को भर दिया जाएगा