कटान स्थल का एसडीओ ने किया निरीक्षण प्रशासन मुस्तैद ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय  संत कबीर नगर


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरौलिया उर्फ मठिया के समीप कुआनो नदी का जलस्तर बढ़ने से खेतों के कटान की सूचना पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अवधेश कुमार ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया कटान स्थल पर मिटटी भरी बोरी डालने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि कटान से बंदे को कोई खतरा नहीं है इसके लिए सिंचाई विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है

मालूम हो कि पिछले दिनों मूसलाधार बरसात के कारण कुआनो नदी जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो गई थी किसानों के 10 एकड़ के लगभग खेत पानी में काटकर बिलियन हो गए थे जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी जिसकी सूचना रविवार को ग्राम प्रधान मुलायम सिंह यादव ने संबंधित अधिकारियों दी थी काटन की सूचना पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अवधेश कुमार व अवर अभियंता धीरेंद्र त्रिपाठी ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया तथा कटन स्थल पर मिट्टी में बोरी डालकर कटान रोकने का निर्देश दिया नोकिया का निरीक्षण करने के उपरांत सहायक सहायक अभियंता सिंचाई विभाग ने कहा कि पानी के जलस्तर में सोमवार को 5 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है लेकिन कटान से कोई बंन्धे को खतरा नहीं है इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है राहत और बचाव के लिए खेतों के कटान वाले स्थान पर मिट्टी डाल दी जाएगी उन्होंने कहा कि काटन के निगरानी के लिए दो लोगों का पहरा लगा दिया गया है और सिंचाई विभाग के अधिकारी बराबर निगरानी कर रहे हैं उधर ग्राम प्रधान मुलायम सिंह यादव व ग्रामीण कृष्ण माधव बाबूराम पारस राजनाथ शिवनाथ श्री राम ध्रुव चंद निरंकार धर्मराज राघव राम राम सिंह कल्पना नाथ सुरेंद्र भैरव रामदास इंद्रजीत चंद्रिका बलिराम चौहान सताई प्रभुनाथ लालचंद आज इन्हें बताया कि उनके दसवीं एकड़ खेत पिछले तीन दिनों में नदी में काटकर बिलीन हो गए हैं लेकिन प्रशासन अभी तक राहत बचाव का नाम पर कोई कार्य नहीं किया है ग्रामीणों का कहना है कि जब बाढ़ के पानी से खेत व बांध कट जाएगा तब प्रशासन शुद्ध लेगा ग्रामीणों का कहना है कि अगर तत्काल प्रभाव से राहत कार्य नहीं शुरू किया गया तो वह धरना प्रदर्शन करने पर बाद होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *