विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरौलिया उर्फ मठिया के समीप कुआनो नदी का जलस्तर बढ़ने से खेतों के कटान की सूचना पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अवधेश कुमार ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया कटान स्थल पर मिटटी भरी बोरी डालने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि कटान से बंदे को कोई खतरा नहीं है इसके लिए सिंचाई विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है
मालूम हो कि पिछले दिनों मूसलाधार बरसात के कारण कुआनो नदी जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो गई थी किसानों के 10 एकड़ के लगभग खेत पानी में काटकर बिलियन हो गए थे जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी जिसकी सूचना रविवार को ग्राम प्रधान मुलायम सिंह यादव ने संबंधित अधिकारियों दी थी काटन की सूचना पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अवधेश कुमार व अवर अभियंता धीरेंद्र त्रिपाठी ने सोमवार को मौके का निरीक्षण किया तथा कटन स्थल पर मिट्टी में बोरी डालकर कटान रोकने का निर्देश दिया नोकिया का निरीक्षण करने के उपरांत सहायक सहायक अभियंता सिंचाई विभाग ने कहा कि पानी के जलस्तर में सोमवार को 5 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है लेकिन कटान से कोई बंन्धे को खतरा नहीं है इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है राहत और बचाव के लिए खेतों के कटान वाले स्थान पर मिट्टी डाल दी जाएगी उन्होंने कहा कि काटन के निगरानी के लिए दो लोगों का पहरा लगा दिया गया है और सिंचाई विभाग के अधिकारी बराबर निगरानी कर रहे हैं उधर ग्राम प्रधान मुलायम सिंह यादव व ग्रामीण कृष्ण माधव बाबूराम पारस राजनाथ शिवनाथ श्री राम ध्रुव चंद निरंकार धर्मराज राघव राम राम सिंह कल्पना नाथ सुरेंद्र भैरव रामदास इंद्रजीत चंद्रिका बलिराम चौहान सताई प्रभुनाथ लालचंद आज इन्हें बताया कि उनके दसवीं एकड़ खेत पिछले तीन दिनों में नदी में काटकर बिलीन हो गए हैं लेकिन प्रशासन अभी तक राहत बचाव का नाम पर कोई कार्य नहीं किया है ग्रामीणों का कहना है कि जब बाढ़ के पानी से खेत व बांध कट जाएगा तब प्रशासन शुद्ध लेगा ग्रामीणों का कहना है कि अगर तत्काल प्रभाव से राहत कार्य नहीं शुरू किया गया तो वह धरना प्रदर्शन करने पर बाद होंगे