78 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक जय चौबे ने “डा उदय – राकेश” की मौजूदगी में एसआर एकेडमी में फहराया तिरंगा, देशभक्ति प्रस्तुतियों से गूंज उठा परिसर – देश की आजादी के लिए जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों के इतिहास से पारंगत हों युवा – जय चौबे – शहीदों की कुर्बानियों से त्याग और तपस्या का मंत्र सीखें नौनिहाल – डा उदय – कठिन परिश्रम की बदौलत देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें छात्र छात्राएं ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी की मौजूदगी में पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद श्री चौबे ने डा चतुर्वेदी और संस्थान के एमडी राकेश चतुर्वेदी के साथ तिरंगे को सलामी दिया। संस्थान के नौनिहालों की शानदार देशभक्ति प्रस्तुतियों से समूचा परिसर गुंजायमान हो उठा। जश्न-ए-आजादी की मधुर धुन के बीच स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अपने संबोधन मे चीफ गेस्ट पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने कहा कि अमर शहीदों की लाखों कुर्बानियों के बाद मिली यह आजादी हर भारतवासी के लिए गौरवशाली उपहार है। आज की युवा पीढ़ी और छात्र छात्राओं को देश के अमर शहीदों के बलिदानी इतिहास का अध्ययन करके उसे अपने जीवन में आत्मसात करना होगा तभी देश की आजादी के मूल उद्देश्य को युवा समझ पाएंगे। स्पेशल गेस्ट सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि युवा पीढ़ी को त्याग और तपस्या की सीख शहीदों की कुर्बानियों से लेनी चाहिए तभी हम आजादी के इस ऐतिहासिक स्वरूप को और मजबूत बनाने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा हो या समाजसेवा, व्यवसाय हो या रोजगार सभी का उन्नयन देश के विकास और तरक्की से जुड़ा है। कठिन परिश्रम की बदौलत ही हम सभी विधाओं में सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन देश की मजबूती और खुशहाली के लिए अपनी सच्ची कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प लेना होगा। यही अमर शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इससे पहले पूर्व विधायक जय चौबे, सूर्या के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी,एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी और सूर्या के युवराज अखंड प्रताप चतुर्वेदी ने मां सरस्वती और एकेडमी के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे श्रृद्धांजलि अर्पित किया। एकेडमी के नौनिहालों ने सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देशभक्ति प्रस्तुतियों पर मौजूद लोग राष्ट्रीयता से ओत प्रोत हो उठे। डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पाण्डेय, पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार गोस्वामी, राजेंद्र राय, निहाल पांडेय, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, अवधेश सिंह, अभयानंद सिंह, मायाराम पाठक, महेंद्र पासवान,रत्नेश मिश्र, कृष्णा मिश्रा, महेन्द्र चौधरी, हरिश्चंद्र यादव, प्रेम प्रकाश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *