संत कबीर नगर। जिले के विकासखंड है सर बाजार अंतर्गत सोमवार को जिगिना, कनैला ,खाजों ,कटया ,कटार मिश्र व करमा समेत कुल 6 ग्राम सभाओं में सोशल आडिट टीम की बैठक सकुशल संपन्न हुई।इस दौरान टीम आडिटरों ने विभिन्न कच्चे ,पक्के परियोजनाओं पर गत 2023- 24 में प्रधानमंत्री आवास व मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों को बारी-बारी से ग्रामीणों के बीच पढ़कर सुनाया। इस दौरान टीम ऑडिटर ने वर्ष 2023 –24 में हुए मनरेगा के तहत कच्चे ,पक्के परियोजनाओं में हुए विकास कार्यों का ग्रामीणों के मध्य सत्यापन किया।ग्राम पंचायत जिगिना में खलीलाबाद बीसैक देवेंद्र पति त्रिपाठी ,कनैला में बीसैक मेहदावल , खाजों में बीआरपी रामपाल,कटार मिश्र में बीसैक बघौली अखिलेश शर्मा ,कटया में बीसैक सेमरियावां देवेन्द्र पान्डेय ,तथा करमा में बीसैक सांथा शालिनी त्रिपाठी ने अपने टीम सदस्यों के साथ प्रधान मंत्री आवास व मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों का सत्यापन किया।
ग्राम सभा में आडिटर शालिनी त्रिपाठी ने सत्यापन में कच्चा -पक्का कुल 13परियोजनाओं पर ₹24,41,904 ब्यय किया हुआ पाया। इस दौरान करमा प्रधान अलाउद्दीन खां , विजय प्रकाश, टीम सदस्य कुशहर,अरून्धती,पंचम प्रसाद ,राम केश,हनुमान प्रसाद,पंचायत सहायक जीतेन्द्र कुमार समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।