महुली संत कबीर नगर महुली थाना क्षेत्र ग्राम सिसवनिया व पारा रोड पर शनिवार की भोर में एक अनियंत्रित हैवीवेट ट्रक के खाई में पलटने से ट्रक में बैठे ड्राइवर और खलासी घायल हो गए घटना की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचकर उन्हें ट्रक के केबिन से बाहर निकाला और उपचार के लिए निकट के एक प्राइवेट अस्पताल में भेज दिया जहां उन्हें मामूली उपचार के बाद छोड़ दिया गया
मालूम हो कि धनघटा थाना क्षेत्र के पारा बाजार से एक हैवीवेट का ट्रक नंबर यूपी 58 ए ई 0933 समान खाली करके महुली की तरफ आ रहा था जैसे ही वह सिसवनिया पुल व पारि के बीच स्थित एक विद्यालय के समीप पहुंचा ट्रक अनियंत्रित होकर बगल के खाई में पलट गया पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तथा ट्रक के केबिन मे फंसे खलासी और ड्राइवर को बाहर निकाल कर उन्हें उपचार के लिए भेज दिया इस घटना में कोई जानी माली नुकसान नहीं हुआ सड़क के किनारे ट्रक पलटने से अन्य वाहनों का आना जाना बंद हो गया है