संत कबीर नगर 17 अगस्त 2024 उदया इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुजैनी संत कबीर नगर में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी लेखन प्रतियोगिता के कार्यक्रम में कक्षा तीसरी से दसवीं तक के छात्र – छात्राओ ने प्रतिभाग किया। कक्षा तीसरी से पांचवी तक लोअर डिवीजन के छात्र – छात्राओं ने विविध कहानी व कविताओं को जीवंत बनाने हेतु अपने लेखन में प्रसंगानुसार विविध मनमोहक व मनोरम दृश्यों का प्रस्तुतीकरण भी किया। कक्षा छठी से आठवीं जूनियर डिवीजन और नवी से दसवीं सीनियर डिवीजन के छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए अपने कहानी एवं निबंध लेखन के माध्यम से अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय श्रीमान उदय राज तिवारी जी ने कहा कि लेखन हमारे जीवन में कई उद्देश्यों की पूर्ति करती है। वह हमें संज्ञानात्मक, सामाजिक तथा भावनात्मक विकास में हमारी मदद करती हैं। कहानियों के जरिए हम अपने जुनून डर, उदासी,कठिनाइयों और खुशियों को साझा करते हैं। इससे हमें सामान्य बातचीत का आधार मिलता है। कहानी सार्वभौमिक होती हैं। जिनका उद्देश्य हमें खुद को बेहतर तरीके से समझने में मदद करता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने लेखन कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि लेखन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का वास्तविक दर्पण होता है। जो विद्यार्थी के गुणवत्ता को प्रतिबिंब के रूप में शिक्षा जगत के सम्मुख प्रस्तुत करता है।उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। कहानी लेखन के माध्यम से जूनियर डिवीजन के छात्रों ने अपने सृजनात्मक कौशल का परिचय दिया ।इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।