बेल्थरारोड। चैत्र रामनवमी से शुरू होने वाले ऐतिहासिक सोनाडीह मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। करीब एक पखवारे तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले में भागेश्वरी-परमेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजन-अर्चन के लिए आसपास के जिलों के अलावा दूरदराज से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का भीड़ होता है। मान्यता है कि सच्चे मन से देवी की आराधना से मन्नतें पूरी होती हैं। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए जादू शो, सर्कस, झूला, ड्रैगन, मैजिक शो, म्यूजियम, ब्रेक डांस, चरखी, मौत का कुआं आदि मेले की रौनक होंगे। मेले में आये झूला मालिक मंजूर अली ने बताया कि इस साल भव्य मेला का आयोजन किया गया है।
सोनाडीह मेले की तैयारियां जोरों पर – मंजूर भाई
