सारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा मूर्ति स्थापना एवं प्रतिमा विसर्जन शांति व्यवस्था के तहत थाना सुजौली मे थानाध्यक्ष हरीश सिंह की अध्यक्षता मे पीस कमेटी बैठक का हुआ आयोजन* पीस कमेटी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मोतीपुर तहसीलदार अम्बिका चौधरी! विशिष्ट अतिथि रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा हीरा लाल कनौजिया। कार्यक्रम का संचालन समाजिक कार्यकर्ता क्रांति मिश्र ने किया।


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

*सारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा मूर्ति स्थापना एवं प्रतिमा विसर्जन शांति व्यवस्था के तहत थाना सुजौली मे थानाध्यक्ष हरीश सिंह की अध्यक्षता मे पीस कमेटी बैठक का हुआ आयोजन*

 

पीस कमेटी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मोतीपुर तहसीलदार अम्बिका चौधरी!

 

विशिष्ट अतिथि रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा हीरा लाल कनौजिया।

 

कार्यक्रम का संचालन समाजिक कार्यकर्ता क्रांति मिश्र ने किया।

 

 

संवाददाता

BBN

सुजौली/बहराइच

 

 

 

बहराइच जनपद की तहसील मोतीपुर मिहीपुरवा के थाना सुजौली प्रांगण में दुर्गा पूजन महोत्सव अश्वनी प्रतिपदा तिथि को हर वर्ष की भांति इस बार भी

03 अक्टूबर को थाना सुजौली क्षेत्र में 14 जगहों पर मूर्ति स्थापित् होती है

गति वर्ष की भांति इस बार भी

दिनाँक 12/10/24 शनिवार को शोभा यात्रा प्रतिमा विसर्जन आदि कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था हेतु पीस कमेटी बैठक का भव्य आयोजन हुआ।

आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे तहसीलदार अम्बिका चौधरी,पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरा लाल कनौजिया ने पीस कमेटी में उपस्थित दुर्गा पूजा उत्सव समित पदाधिकारियो ,धर्म गुरुओ एवं उपस्थित जन समुदाय से आगामी होने वाले त्योहार के विषय में जानकरी दी होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा रखी

पुलिस क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा ने बताया की दुर्गा पूजा विधवत विधि विधान पूर्वक हो इस लिए दुर्गा पूजा समित पदाधिकारी भी अपनी अपनी सहभागिता सहित कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन करे आयोजन के दौरान कोई भी अनैतिक गीत भड़काऊ कार्य न होने पाए जिससे किसी भी धर्म आस्था को ठेस पहुंचे प्रशासन बल आपकी सेवा में सुबह शाम आरती आदि कार्यक्रमों में बिशेष सहयोग करता रहेगा ।थाना ध्यक्ष हरीश सिंह ने समित पदाधिकारियो से विन्रम अनुरोध किया की

सोभा यात्रा के दौरान गाड़ियों पर पैनी नजर रखे छोटे छोटे बच्चों को गाड़ी आदि पर न लटकने दे

इस विसर्जन स्थल पर भी छोटे छोटे बालको को नदी से दूर ही रोक दिया जाये ।जिससे शांति और प्रेम सौहार्द्ध पूर्वक समस्त कार्यक्रम सम्पन्न हो सके इसके हेतु आप सभी लोग राय समय समय पर मार्ग दर्शन करते रहे प्रसाशन हमेशा आपके साथ है

मूर्ति विसर्जन गिरिजा बैराज कैलाश पुरी में गति वर्ष की भाँती इस बार भी वही होगा प्रशासन द्वारा एवं नमामि गंगे की टीम के कुशल नेतृत्व में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

मछुवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रधान प्रतिनिधि ने कहा की विसर्जन स्थल पर लाइट पंडाल व बैठने जल पान आदि की व्यवस्था उनके द्वारा करवा दी जाएगी।

पूजन कार्यक्रमों में ब्यवधान उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी एवं कठोर कार्यवाही की जाएगी थाना ध्यक्ष सुजौली ने उपस्थित लोगो को धन्यवाद देते हुए जलपान कराकर

कार्यक्रम का शाम 06 बजे समापन किया गया।

इस मौके पर थाना सुजौली पीस कमेटी बैठक में तहसीलदार अम्बिका चौधरी व पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरा लाल क्नौजिया व थाना प्रभारी सुजौली हरिश सिंह,वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सोनकर,

थाना सुजौली के जानदार शानदार न्यायप्रिय ब्यक्तित्व के धनी सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह,सब इन्स्पे० मारकांडेय मिश्र,सब इन्स्पे० रवि शंकर ,सब इंस्पे अरविन्द यादव,सब् इंस्पेक्टर नवनीत कुमार,कांस्टेबल विपिन ,शैलेश कुमार विजय पासवान ,मनीष,

साहित समस्त स्टॉप के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद,प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद,

चफरिया प्रधान अजीज अहमद,कारीकोट माता मंदिर पुजारी विनोद मिश्र, कारीकोट प्रधान प्रतिनिधि केशवराम चौहान, बड़खरिया प्रधान जयप्रकाश,संतोष मौर्य भाजपा मंडल महा मंत्री, संजय मौर्य,महिपाल यादव,व्यास मुनि मौर्य,गोपाल मिश्र शांती यादव,मुंसी साहनी, इंद्रेश पांडेय,

पत्रकार बंधु विशाल अवस्थी,आदर्श पाण्डेय,अंजनी चतुर्वेदी,मनमोहन तिवारी,अक्षय तिवारी,

कृष्णा पांडेय,रफीक ,साहिल,श्यामकरन, उवेश रहमान ,राकेश चौहान,

क्रांति मिश्र के साथ क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *