देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया में उपलब्ध कुल 790 टैबलेट के वितरण का शुभारम्भ किया गया।श्री श्री रूरल डेवलेपमेन्ट प्रोग्राम ट्रस्ट (एस०एस०आर०डी०पी०) इण्टरनेशनल, 21 वॉ, के०एम० कनकपुरा मेनरोड, उदयपुरा, बैंगलुरू-560082 के द्वारा संस्थान परिसर में निर्माण कराये गये इलेक्ट्रिकल लैब का उद्घाटन किया गया एवं संस्थान में निर्माणाधीन टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड का वर्कशाप का निरीक्षण किया। साथ ही साथ संस्थान परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। कुल 790 टैबलेट में से लगभग 550 टैबलेट सायं तक वितरित किया गया है, शेष टैबलेट का वितरण दो कार्य दिवस में पूर्ण कर लिया जायेगा।
सदर विधायक द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा टैबलेट के सही उपयोग एवं उसके फायदें के बारे में अवगत कराया गया। नयी-नयी टेक्नोलॉजी के बारे में अवगत कराते हुए उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित एवं शुभकामनाओं के साथ शुभ आर्शीवचन दिया गया।
हेमन्त कुशवाहा (देवरिया)