संदिग्ध परिस्थितियों में गड्ढे से युवक का शव बरामद मौत की खबर सुनते ही परिजन और गांव में पसरा सन्नाटा वृद्ध मां व मासूम बच्चों के सर से उठा पिता का साया ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

 

महुली संत कबीर नगर
महुली थाना क्षेत्र ग्राम काली जगदीशपुर स्थित एक गड्ढे से मंगलवार को मुकामी पुलिस ने एक अंधेड का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम काली जगदीशपुर निवासी राजेश पुत्र सागर 45 वर्ष सोमवार को दोपहर 2:30 बजे के लगभग घर से अकेले मजदूरी करने के लिए निकले थे देर शाम तक घर वापस न आने पर परिवारजन उन्हें इधर-उधर पूरी रात ढूंढते रहे लेकिन वह नहीं मिले इधर-उधर परिवार के लोग पता लगाते रहे लगभग मंगलवार को दोपहर 2:30 खोजते खोजते कुछ लोगों की निगाह पुलिस चौकी के पास एक गड्ढे में पड़ी तो वहां एक युवक मृतक पड़ा था जिसकी जिसकी ग्रामीणों ने राजेश पुत्र सागर के रूप में पहचान की और परिजनों को सूचना दी तभी वहां सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन मजदूरी करके रोज घर आते थे कल क्यों नहीं घर आए यह जांच का मामला है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है समाचार लिखे जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था

मासूम बच्चों के सर से उठा पिता का साया पत्नी और वृद्ध मां का रो-रो करके बुरा हाल
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम काली जगदीशपुर निवासी 45 वर्षी राजेश पुत्र सागर की मौत की सूचना पर जहां घर पर मौजूद मां राजमती देवी का रो-रो करके बुरा हाल है वही पत्नी शांति देवी व उसके मासूम बच्चे
अब किसके सहारे जिएंगे कहकर रोते-रोते बेहोश हो जा रहे हैं मृतक राजेश अपने पीछे 20 वर्षी पुत्री सीमा 16 वर्षी रीमा 11 वर्षी बेचैन 9 वर्षीय जोखन को छोड़ गए हैं पत्नी शांति देवी ने रोते बिलखते बताया कि बड़ी बेटी सीमा शादी जून माह में करनी थी जिसके लिए पूरा परिवार मजदूरी करके पैसा इकट्ठा कर रहा था शायद यह ऊपर वाले को मंजूर नहीं था और पति राजेश की अचानक मौत की खबर सुनकर पूरा परिवार सदमें में चला गया है अब उसके बड़ी बेटी की शादी कैसे होगी कुछ समझ में नहीं आता
बड़ी बेटी सीमा का भी रो-रो करके बुरा हाल है मजदूरी के भरोसे ही घर का खर्च चलता था अब उसके सामने आरती संकट भी पैदा हो गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *