बेनकाब भ्रष्टाचार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संत कबीर नगर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर के अधीक्षक डॉक्टर राजकुमार चौधरी ने बृहस्पतिवार को काली जगदीशपुर में छापा मारा वहां पर बिना पंजीकरण के चलाए जा रहे दो अस्पताल के डॉक्टर दुकान बंद करके फरार हो गए। स्वास्थ्य टीम पहुंचकर दोनों दुकान पर नोटिस चश्पा कर दिया है
डा0 चौधरी ने बताया कि काली जगदीशपुर में पूर्वांचल डेंटल क्लिनिक व जीवन ज्योति क्लीनिक पर बृहस्पतिवार को छापा मारा गया जहां से प्रैक्टिशनर दुकान बंद करके फरार हो गए। उनके दुकान पर नोटिस चश्पा कर दिया गया है उन्होंने बताया कि क्षेत्र के महुली झिंगुरापार, मेहनिया ,अजांव आदि कस्बों एवं चौराहों पर बिना पंजीकरण के चलाए जा रहे एक दर्जन से अधिक क्लीनिक और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है । इस दौरान कई दुकानों को सीज कर दी गई है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दवाखाना और क्लिनिक के खिलाफ अभियान निरंतर चलता रहेगा।