*संत कबीर नगर जिले में थाना धनघटा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 01 अदद एलईडी टीबी मय सेटअप बाक्स, 03 अदद थाली, 01 अदद लोटा, 01 अदद गगरा, 01 अदद कलश पीतल, 01 अदद फ्रीज, 01 अदद इन्वर्टर की बैटरी, 01 अदद बोरी मे इस्तेमाली व नई साड़ी कुल 10 अदद, इस्तेमाली ब्लाउज 02 अदद, पेटीकोट का कपड़ा 01 अदद, इस्तेमाली पेटीकोट 02 अदद व 6000 रु0 नकद तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार* ब्यूरो अश्विनी कुमार पांडेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

बेनकाब भ्रष्टाचार
दिनांक 24.08.2024को वादी रवि कुमार पुत्र लालसा निवासी तिघरा थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर सूचना दिया गया कि दिनांक 20.08.2024 को वादी अपने बड़े भाई सुखलाल के साथ जरुरी कार्य हेतु दिल्ली गए थे, दिनांक 24.08.2024 को दिल्ली से वापस आकर देखा तो दरवाजा खुला था एवं सारा सामान बिखरा पड़ा था । घर से 01 अदद एलसीडी, पीतल के बर्तन व कपड़े आदि चोरी कर लिया गया है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 514/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। दिनांक 26.08.2024 को वादी अखिलेश पुत्र स्व0 जयप्रकाश ग्राम मलौली थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर सूचना दिया गया कि दिनांक 24.08.2024 को अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर 15 हजार नकद, कान की बाली, बिछुआ आदि चोरी कर लिया गया है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 516/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 10.09.2024 को वादी सत्यप्रकाश पुत्र स्व0 रामफेर निवासी ग्राम बारीडिहा थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर सूचना दिया गया कि दिनांक 25.08.2024 को अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम पंचायत बारीडीहा के सचिवालय का ताला तोड़कर इन्वर्टर बैटरी व कुछ कागजात चोरी कर लिया गया है । उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 545/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण नाम पता 01- पप्पू पुत्र लालजी निवासी गोनवतिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर, 02- सोनू पुत्र रामसजन निवासी ग्राम एकौना खुर्द थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर, 03- लक्ष्मी नरायण उर्फ बत्तन पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम नरगड़ा जंगा सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 11.09.2024 को मुखबीर की सूचना पर नेतवापुर चौराहे से आगे बन्धे के पास से 01 अदद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस काले रंग (रजि0न0 UP 53 EW 6728) व 01 अदद एलईडी टीबी, 01 अदद बोरी मे इस्तेमाली व नई साड़ी कुल 10 अदद, इस्तेमाली ब्लाउज 02 अदद, पेटीकोट का कपड़ा 01 अदद, इस्तेमाली पेटीकोट 02 अदद व 6000 रु0 नकद के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम तिघरा से चाड़ीपुर घाट को जाने वाली पक्की सड़क मार्ग के किनारे सुन सान स्थान पर खाली मकान में छिपाकर रखे 01 अदद सेट टाप बाक्स 9 NINE DVB कम्पनी, 01 अदद कलश पीतल धातु, 01 अदद गगरा पीतल, 01 अदद लोटा पीतल, 03 अदद थाली पीतल, 01 अदद इन्वर्टर बैटरी AMAGE 2048 TT कम्पनी 12V, 150AH, 01 अदद फ्रिज KELVINETOR कम्पनी का लाल रंग का बरामद किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0स0 514/2024 धारा 305/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 516/2024 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस व मु0अ0स0 545/2024 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस का सफल अनावरण हुआ है । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 549/2024 धारा 317(2)/317(4)/ 317(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
01- पप्पू पुत्र लालजी निवासी गोनवतिया थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
02- सोनू पुत्र रामसजन निवासी ग्राम एकौना खुर्द थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
03- लक्ष्मी नरायण उर्फ बत्तन पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम नरगड़ा जंगा सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ।
बरामदगी का विवरण –
01-घटनाओं में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस काले रंग (रजि0न0 UP 53 EW 6728) ।
02-01 अदद एलईडी टीबी मय सेटअप बाक्स, 03 अदद थाली, 01 अदद लोटा, 01 अदद गगरा, 01 अदद कलश पीतल (ग्राम तिघरा से चोरी से प्राप्त ) ।
03-01 अदद इन्वर्टर की बैटरी(बारीडिहा पंचायत भवन से प्राप्त)।
04- 01 अदद बोरी मे इस्तेमाली व नई साड़ी कुल 10 अदद, इस्तेमाली ब्लाउज 02 अदद, पेटीकोट का कपड़ा 01 अदद, इस्तेमाली पेटीकोट 02 अदद (ग्राम तिघरा चोरी से प्राप्त) ।
05- 01 अदद फ्रीज KELVINETOR कम्पनी का लाल रंग(जनपद अम्बेडकर नगर से चोरी से प्राप्त)।
06-6000 रु0(ग्राम मलौली चोरी से प्रप्त बचे रुपये)।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.08.2024 ग्राम तिधरा व दिनांक 25.08.2024 को पंचायत भवन बारीडीहा में हम तीनों के अलावा करम पाल पुत्र राजमन निवासी नरगड़ा जंगा सिंह थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ने मिलकर चोरी किया था । दिनांक 24.08.2024 को ग्राम मलौली में चोरी से प्राप्त 15000 रु0 में से तीनों लोगों ने 5000-5000 रु0 आपस में बाँट लिए थे । चोरी से प्राप्त सामान में से कुछ सामान आज दिनांक 11.09.2024 को मोटरसाईकिल से तीनो लोग नदी के उस पार बेचने जा रहे थे ।
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त लक्ष्मी नरायण उर्फ बत्तन का अपराधिक इतिहास –
01-मु0अ0सं0 334/2023 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
अभियुक्त सोनू का अपराधिक इतिहास –
01-मु0अ0सं0 334/2023 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर ।
02-मु0अ0सं0 90/2024 धारा 147/427/504/506 भा0द0वि0 थाना बेलघाट जनपद गोऱखपुर ।
03-मु0अ0सं0 106/2024 धारा 304(बी)/323/498-ए/504/506 भा0द0वि0 व ¾ दहेज प्रति0अधि0 थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण–
थाना धनघटा पुलिस टीम-वरि0उ0नि0 रामवशिष्ठ,उ0नि0 अनिल कुमार यादव, चौकी प्रभारी लौहरैया उ0नि0 आजम अंसारी, हे0का0 आनन्द दुबे, हे0का0 राणा प्रताप यादव, का0 आनन्द पटेल, का0 गुडडू यादव, हे0का0 दिनेश यादव , का0 लक्ष्मीकांत तिवारी ।
*एसओजी पुलिस टीम-* प्रभारी निरीक्षक सर्वेश राय, हे0का0 बृजकिशोर गुप्ता, का0 दीपक सिंह, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 शुभम कुमार, का0 अरुण कुमार ।
*सर्विलांस पुलिस टीम-* हे0का0 रामललित, का0 ज्ञानप्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *