बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के पौली ब्लाक अंतर्गत प्रतिष्ठित संस्थान राम नरेश बुद्धि सागर आदर्श इंटर कालेज पब्लिक कान्ववेंट स्कूल उदहा के प्रांगण में 78 वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक राम उजागिर दूबे एवं प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दूबे ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रारम्भ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन से हुआ। विद्यालय परिवार ने पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए परिचय कराया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि को फ्लैग मार्च कर दी गई सलामी उसके बाद अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला एवं शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय की सराहना की, उन्होंने प्रिंसिपल और सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए छात्रों को कर्तव्य पूर्ति की सीख दी वहीं प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार दूबे ने बच्चों के कार्यक्रमों में तारीफो के पुल बांधे एवं बच्चों के प्रदर्शन की भूरी भूरी सराहना की।छात्रों के बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु शिक्षकों और छात्रों का मनोबल बढ़ाया।इस कार्यक्रम के दौरान मिष्ठान वितरण एवं राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान शिक्षकों शिक्षिकाओं सहित क्षेत्र के संभ्रांत एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।