संत कबीर नगर जिले के थाना क्षेत्र महुली थाना मुखलिसपुर पुलिस चौकी इंचार्ज वीरेंद्र मिश्रा ने समस्त स्टाफ एवं नन्हे मुन्ने बच्चों एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में आज निर्धारित समयानुसार झंडारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस दौरान चौकी इंचार्ज महोदय ने मौके पर उपस्थित लोगों के ऊपर स्वतंत्रता दिवस की खुशी पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया। इसी दौरान धनघटा मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी मुखलिसपुर के सामने समस्त स्टाफ ने आने जाने वाले यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस की खुशी में लड्डू मिष्ठान खिलाते हुए जल ग्रहण भी कराया गया। इस दौरान कांस्टेबल अंकित यादव, अमरजीत यादव, महिला पीआरडी पूनम सहित मुखलिसपुर कस्बे के अधिकांश वरिष्ठ लोग एवं व्यापारी आदि उपस्थित रहे।