बेनकाब भ्रष्टाचार
महुली/संत कबीर नगर।
महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर बाजार तिराहे के पास रविवार की देर शाम मामूली बात को लेकर कुछ मनबढों ने पति-पत्नी व बेटे विकास की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की लिखित सूचना मुकामी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थाना अध्यक्ष महुली को दिए गए शिकायती पत्र में स्थानीय कस्बा निवासी किस्लावती देवी पत्नी राजन ने लिखा है कि वह थाना क्षेत्र के ही नाथनगर बाजार तिराहे के पास फ़ल बेचती है। रविवार की देर शाम पति व बेटे के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। पति राजन बेटे को गाली गुप्ता दिया। इसी दौरान फल की दुकान के सामने एक व्यक्ति राजन द्वारा कही गई बात को अपने ऊपर ले लिया। और उक्त व्यक्ति ने अपने साथ कुछ लोगों को लेकर उसे तथा पति व बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित महिला ने घटना की लिखित सूचना थाने पर दिया। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष राम कृष्ण मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।