बेनकाब भ्रष्टाचार
महुली संत कबीर नगर
विद्युत उपकेंद्र मुखलिसपुर अंतर्गत महुली मड़हा मार्ग स्थित समय माता जी स्थान के पास एक पेड़ से हाई टेंशन का तार आज दोपहर 2:00 बजे के लगभग एक पेड़ से तेज हवा के कारण टकरा गया जिस हरा पेड़ धू धू कर जलने लगा। पेड़ के बगल से जाने वाले सड़क पर आवागमन ठप हो गया समय जी के स्थान पर पूजा पाठ करने आए लोगों में भगदड़ मच गई पेड़ काफी देर तक जलता रहा। बाद में किसी ने विद्युत विभाग को सूचना दिया तब जाकर लाइन काट कर उसे हटाया गया
मालूम हो कि बीती रात तेज बरसात और हवा के चलते महुली मड़हा रोड पर से जाने वाली 11000 वोल्ट के तार समय जी के स्थान के पास एक पेड़ से टकरा गया था जिसको विभागीय लापरवाही के चलते ठीक नहीं किया गया था जैसे ही दोपहर में लाइन चालू की गई पेड़ में सेट तार से आग का फुहारा नीचे गिरने लगा सड़कों से गुजर रहे लोगों में भगदड़ मच गई तथा समय जी के स्थान पर पूजा पाठ करने आए लोग भी भागने लगे। काफी देर तक पेड़ जलता रहा जलने से पेड़ के अंदर गड्ढा पड़ गया है काफी देर के बाद लोगों ने सूचना देकर लाइन को कटवाया तब जाकर आवा गमन बहाल हुआ।