संत कबीर नगर
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिंगुरापार में खलिहान की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा शनिवार को ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिराकर अवैध रूप से कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान ने तहसीलदार धनघटा के अलावा महुली पुलिस को दे दिया है । समाचार लिखे जाने तक मिट्टी डालने का क्रम जारी रहा है। इसको लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।
मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगुरापार स्थित आराजी नंबर 465 लगभग 14 विश्वा खलिहान की जमीन खतौनी में अंकित है । खलिहान के बगल से गांव की जल निकासी के लिए गड्ढा बनाया गया है ।जिसमें बरसात व लोगों के नापदान का पानी बरसों से जाता रहा है। खाली जमीन पर ग्राम प्रधान ने पौधा रोपड़ भी कराया किया है । तथा लेखपाल की मौजूदगी में निशान देही भी की गई है। उसके बाद भी गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा खलिहान की जमीन पर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी डालकर व बांस बल्ली लगाकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। तथा निशान देही में लगाए गए ईंट को भी उखाड़कर फेंक दिया गया है।मना करने पर मारपीट पर दबंग आमादा है। ग्राम प्रधान फिरोज खान ने इसकी सूचना महुली पुलिस के अलावा तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय से की है । तहसीलदार ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर लेखपाल को भेज कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। समाचार लिखे जाने तक लेखपाल व पुलिस मौके पर नहीं पहुंचे थे ।
इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि खलिहान पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में किसी को नहीं करने दिया जाएगा ।इसके लिए मौके पर लेखपाल को भेजा गया है । जरूरत पड़ी तो अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।