संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगुरापार निवासी फरहाना पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद तौफीक का खपरैल का मकान मूसलाधार बरसात के कारण बृहस्पतिवार की देर रात धराशाई हो गया ।
घर में रखा कपड़ा, बर्तन, खाद्य सामग्री नष्ट हो गई ।घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था । महुली थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगुरापार निवासी फरहाना पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद तौफीक रोज की भांति बृहस्पतिवार की रात्रि अपने खपरैल के मकान में खा पीकर , घर में रिसाव के कारण दूसरे के घर में चली गई । मूसलाधार बरसात के कारण थोड़ी देर ही बाद रात्रि लगभग 10:30 बजे मकान अचानक धराशाई हो गया । अच्छा हुआ कि फरहाना शाम 8:00 बजे घर से निकलकर दूसरे के घर चली गई थी। नहीं तो बड़ी घटना घट जाती । घटना की जानकारी पीड़ित ने राजस्व विभाग को दे दिया है । समाचार लिखे जाने तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा था। इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार योगेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें मकान ढहने की सूचना नहीं है फिर भी वह मौके पर संबंधित लेखपाल को भेज कर रिपोर्ट लेंगे।