*संत कबीर नगर जिले के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के प्रेमचंद्र इंटरनेशनल कालेज गोरयाघाट संत कबीर नगर यूपी बटालियन मेडिकल चेकअप में 46 छात्रों का हुआ चयन* ब्यूरो अश्विनी कुमार पांडेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

                      बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के प्रेमचंद्र इंटरमीडिएट कालेज गोरयाघाट संत कबीर नगर में आज 44 UPBN Ncc की सब जूनियर डिवीजन कैडेट के कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रमन तिवारी, सूबेदार मेजर पवन कुमार के नेतृत्व में भर्ती अधिकारी आफिसर तृतीय इंद्रसेन राय द्वारा स्कूल परिसर में कुल 65 छात्रों का शारीरिक परीक्षण किया गया जिसमें 46 छात्र चयनित किये गए। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य भानु प्रताप, प्रवक्ता रवींद्र नाथ, दीपक कुमार संदीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में 46 उत्तीर्ण छात्रों के राष्ट्र हित में योगदान करने की प्रेरणा देते हुए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *