बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर जिले के विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत रतनपुर स्थित सरकारी ट्यूबवेल की नाली का निर्माण मानक को ताख पर रखकर किया जा रहा है । शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
मालूम हो कि विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत रतनपुर में सरकारी ट्यूबवेल से किसानों को पानी उपलब्ध कराने के लिए 2 वर्ष पहले रतनपुर संपर्क मार्ग के किनारे नाली का निर्माण कराया गया था। लेकिन नाली निर्माण में घटिया सामग्री लगने के कारण नाली कुछ ही समय बाद ध्वस्त हो गई।फिर इसी नाली का मरम्मत अगस्त महीने में नाली का निर्माण कराया जा रहा है । जिसमें घटिया ईंट के अलावा मोरंग के बजाय बालू अधिक मात्रा में तथा सीमेंट कम लगाकर दीवार खड़ी कर दी जा रही है। ठेकेदार द्वारा सारे कानून और नियम को ताक पर रखकर नाली का निर्माण कराया जा रहा है । ग्राम निवासी मायाराम , मनीराम, भोला, भागीरथी, मिथिलेश, रामचंद्र, आदि ने बताया कि नाली के निर्माण में बालू की मात्रा अधिक डालकर नाली को कमजोर कर दिया जा रहा है । जिससे वह कुछ ही समय में टूटकर ध्वस्त हो जाएगी । सरकार नाली निर्माण पर लाखों रुपया खर्च कर रही है । जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है । ग्रामीणों ने नलकूप विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग किया है । इस संबंध में पूछे जाने पर नलकूप विभाग के अधिषासी अभियंता लालचंद ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। फिर भी अगर घटिया सामग्री से निर्माण कराया जा रहा है, तो उसे रोक दिया जाएगा। निर्मित नाली को तोड़वा दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप ही नाली का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में एसडीओ नलकूप उपखंड पंचम ने बताया कि उनके विभाग से नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। उक्त नाली से उनके विभाग का कोई लेना-देना नहीं है।