बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर
संत कबीर नगर जिले के धनघटा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक गणेश चौहान ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री परम पूज्य माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी से शिष्टाचार भेंट कर
जनपद संत कबीर नगर में कबीरा बखीरा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण बनाने के लिए अनुरोध किया।
इसके साथ ही मात्र 13 किमी० मुखलिसपुर से कटसहरा नहर मार्ग को चौड़ा कराकर गोरखपुर से जोड़ने हेतु,धनघटा में 100 बेड का हॉस्पिटल बनवाने के सम्बन्ध में,
महुली में अति प्राचीन हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु,नाथनगर महुली को नगर पंचायत बनाने हेतु लिखित प्रस्ताव पेश किया गया। जिसमें सभी विषयों पर पूज्य महाराज जी प्रस्तावित योजनाओं पर आश्वासन दिया है।