महुली संत कबीर नगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अतरौलिया उर्फ मठिया में रविवार को अचानक कुआनों नदी के ऊफान आ गया है जिसके चलते किसानों के खेत नदी में कटकर विलीन हो रहे हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर अधिशासी अभियंता के निर्देश में अवर अभियंता व नायब तहसीलदार धनघटा ने मौके का जायजा लिया तथा कटान को रोकने के लिए समाचार लिखे जाने तक उपाय न किए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
नदी में पानी तेजी से बढ़ने के चलते जहां खेतों का कटान जारी है वहीं ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए श्मशान घाट की चपेट में आता जा रहा है कटान स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को कटान के संबंध में जानकारी दे दी है। कटान स्थल पर 3 ग्रामीणों को पहरेदारी के लिए लगा दिया गया है जो रात के समय तथा स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराएंगे ।
ग्राम प्रधान मुलायम यादव ने बताया कि कटान धीरे-धीरे पिछले एक सप्ताह से हो रही है लेकिन रविवार को अचानक खेतों में कटान तेजी से होने लगी जिसके चलते गांव के कृष्ण माधव, बाबूराम, पारस ,राजमन, शिवनाथ, श्रीराम, ध्रुव चंद, धर्मराज, निरंकार, राघव राम, राम सिंह, कल्पनाथ, सुरेंद्र, भैरव, रामदास, इंद्रजीत,चंद्रिका, बलिराम चौहान, सतई, लालचंद, प्रभु नाथ आदि लोगों के खेत नदी में कटकर विलीन हो रहे हैं। सूचना के बाद भी अधिकारी तो मौके का जायजा जरूर लिए लेकिन कटान रोकने के उपाय नहीं किए गए हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत है।कटान स्थल का जायजा ले रहे और अभियंता धीरेंद्र त्रिपाठी, नायब तहसीलदार हरिओम यादव ने बताया कि कटान के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है निगरानी के लिए नदी के किनारे तीन पहरेदार को लगाया गया है।कटान बहुत तेज नहीं है अधिकारियों के आने के बाद ही कटान रोकने का काम किया जाएगा। अवर अभियंता ने बताया कि नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर नीचे है उन्होंने कहा कि खतरे का निशान 78.650 है जबकि नदी शाम 5:00 बजे तक 77.7 00 पर बह रही है अभी खतरे की कोई बात नहीं है।