बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर जिले के सेमरियावां क्षेत्र के एम० एन० पब्लिक इंटर कालेज सोनौरा गौसी में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल हादी साहब ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब शोएब अहमद नदवी साहब रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जनाब अफकार अहमद साहब ने किया। स्कूल के बच्चों द्वारा किए गए सभी देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक थे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इसरार अहमद, अध्यापक सालिम, हाशमी सईद, खालिद,हबीबुर्रहमान, रमेश कुमार,शमीम सईद,खालिद,आकाश,महेंद्र कुमार,रामफूल, आशिया खातून,सना कुरैशी, सना खातून, साबेरा खातून,मिनी मौर्या, जैनब खातून, राजेदा खातून,सुमैय्या खातून, सीमा, जानम, नगमा खातून के साथ साथ क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग एवं अभिभावकगण आदि शामिल रहे।