*संत कबीर नगर जिले के एच०आर० के इंटर कालेज महुली में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण* *पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है-* *आफताब आलम खान* ब्यूरो अश्विनी कुमार पांडेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर जिले में नाथनगर ब्लाक के
एच० आर० के इंटर कालेज महुली परिसर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आफताब आलम खान ने वृक्षारोपण किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण हैं। पेड़ पौधों के द्वारा हमें लकड़ी फल व दवा के काम में आने वाली जड़ी बूटियां ही नहीं मिलती बल्कि मानव जीवन में भी इसकी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए पेड़ पौधे का होना बहुत ही आवश्यक है। पेड़ पौधे की कमी के कारण पर्यावरण संतुलित नहीं रहता है इसलिए मौसम भी अपनी जगह प्रभावित होता चला जा रहा है।उक्त विचार सभा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष आफताब आलम खान एच० आर० के इंटर कॉलेज महुली के प्रांगण में वृक्षारोपण करने के बाद वृक्षों के महत्व पर विचार गोष्ठी के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि मानव सांस लेने के लिए वायुमंडल से ही ऑक्सीजन गैस लेता है और कार्बन डाइऑक्साइड गैस वायुमंडल में छोड़ता है। पेड़ पौधे अपना खाना बनाने के लिए वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड गैस लेते हैं और वायुमंडल में ऑक्सीजन गैस छोड़ते हैं यदि पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो वायुमंडल से ऑक्सीजन गैस खत्म हो जाएगी और मानव जीवन बड़े ही संकट मे हो जाएगा।इसलिए पेड़ों का अधिक से अधिक होना आवश्यक है।पेड़ लगाने के साथ ही साथ उनकी सुरक्षा और संरक्षण भी बहुत जरूरी है।जब परिवार में किसी का जन्म दिन हो या जब बच्चे पैदा हो इस मौके पर उनके नाम से एक-एक पेड़ अवश्य लगाएं। इस मौके पर एच० आर० के इंटर कॉलेज महुली के प्रधानाचार्य एस० शर्मा, एम.एम.डी.पी.एस. के उप प्रधानाचार्य अमीना, शमशेर आलम खान, अयान आलम खान, कविता त्रिवेदी, मोहम्मद आरिफ, हाफिज, जाहिद,आनंद कुमार, बी०एस० मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *