*संत कबीर नगर जिले की बेटी ने प्रदेश की राजधानी में फहराया परचम* *लखनऊ स्थित बीबीडी कॉलेज में कंप्यूटर इंजीनियर मैं पहले वर्ष टॉप कर नीलू यादव ने किया पिता का नाम रौशन* संवाददाता बेनकाब भ्रस्टाचार


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

संत कबीर नगर यह मीरा की अमर भक्ति है जहर से मर नहीं सकती विषम परिस्थितियों भी आए कभी डर नहीं सकती कभी मारिया लता मंगेशकर कल्पना चावला बनकर कठिन है काम जग में क्या बेटियां कर नहीं सकती इन पंक्तियों को सूफी संत कबीर की धरती की बेटी नीलू यादव ने एक बार प्रमाणित कर दिया थाईलैंड में सफल व्यवसाय के रूप में काम कर रहे पीके यादव की बेटी नीलू यादव ने प्रदेश की राजधानी में रहकर बीबीडी विद्यालय में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रही थी पहले वर्ष का परिणाम आया तो नीलू ने पूरा कालेज टॉप कर दिया इस बात की सूचना पर जहां परिवार के लोग खुशी में झूम उठे वहीं बेटी की सफलता से गदगद थाईलैंड से फोन पर बात करते हुए पीके यादव ने कहा कि बेटियों को मौका मिले तो वह सफलता में बेटों से आगे जा सकती हैं जरूरत है बेटियों को आगे बढ़ाने की पीके सनराइज कोदवट में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद नीलू ने लखनऊ में जाकर बीवीडी में पढ़ाई कर रही है इस सफलता से बाबूराम यादव रणविजय यादव अजय यादव समय तमाम लोगों ने बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *