संत कबीर नगर यह मीरा की अमर भक्ति है जहर से मर नहीं सकती विषम परिस्थितियों भी आए कभी डर नहीं सकती कभी मारिया लता मंगेशकर कल्पना चावला बनकर कठिन है काम जग में क्या बेटियां कर नहीं सकती इन पंक्तियों को सूफी संत कबीर की धरती की बेटी नीलू यादव ने एक बार प्रमाणित कर दिया थाईलैंड में सफल व्यवसाय के रूप में काम कर रहे पीके यादव की बेटी नीलू यादव ने प्रदेश की राजधानी में रहकर बीबीडी विद्यालय में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर रही थी पहले वर्ष का परिणाम आया तो नीलू ने पूरा कालेज टॉप कर दिया इस बात की सूचना पर जहां परिवार के लोग खुशी में झूम उठे वहीं बेटी की सफलता से गदगद थाईलैंड से फोन पर बात करते हुए पीके यादव ने कहा कि बेटियों को मौका मिले तो वह सफलता में बेटों से आगे जा सकती हैं जरूरत है बेटियों को आगे बढ़ाने की पीके सनराइज कोदवट में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद नीलू ने लखनऊ में जाकर बीवीडी में पढ़ाई कर रही है इस सफलता से बाबूराम यादव रणविजय यादव अजय यादव समय तमाम लोगों ने बधाई दिया।
Related Posts
एक्टर जितेन्द्र झा को किया गया सम्मानित
- News Editor
- December 17, 2024
- 0