*संत कबीर नगर जिले की पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए झपटमारी के मामले का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

‌‌‌    बेनकाब भ्रष्टाचार

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 554/2024 धारा 304(2),317(2) बी0एन0एस0 की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण नाम पता 1. रमेश गुप्ता पुत्र फूलचन्द गुप्ता निवासी नगरा बौडिहार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 2. सत्यपाल गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता निवासी नगरा बौडिहार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती 3. चन्दन कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी एकदंगी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती को कोनी पुल से विसरापार जाने वाली सड़क के पास से 02 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद आधार कार्ड व 750 रुपये तथा एक अदद मोटरसाइकिल संख्या UP51S 5343 के साथ दिनाक 06.08.2024 को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. रमेश गुप्ता पुत्र फूलचन्द गुप्ता निवासी नगरा बौडिहार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।
2. सत्यपाल गुप्ता पुत्र महेन्द्र गुप्ता निवासी नगरा बौडिहार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।
3. चन्दन कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी एकदंगी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।
बरामदगी विवरण
02 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद आधार कार्ड व 750 रुपये तथा एक अदद मोटरसाइकिल संख्या UP51S 5343 ।
विवरण विदित हो कि वादिनी द्वारा दिनांक 23.07.2024 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर बावत जब वादिनी अपने पुत्र के साथ दिनांक 23.07.2024 को खलीलाबाद बैंक चौराहे के पास आधार अपडेट कराने गयी थी, वापस आते समय कोनी पुलिया से 100मी0 आगे प्लेटिना मोटर साईकिल से तीन लड़को द्वारा पीछे से आकर झपटा मारकर वादिनी का पर्स जिसमें वादिनी का मोबाईल, वादिनी के पुत्र का आधार कार्ड व 4000रु0 थे, लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया था । जिसके उपरांत थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 06.08.2024 को उक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
उ०नि० अशोक कुमार दूबे, हे०का० कृष्ण कुमार, हे०का० श्रीराम यादव, का० देवी प्रसाद यादव, का० लालचन्द प्रसाद, का० अंकित यादव थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *