ब्लॉक मुख्यालय नाथनगर में लाखों रुपए की लागत से बना आरोप प्लांट बेमतलब साबित हो रहा है।
वर्ष 2018-19 में तत्कालीन सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने आरोप प्लांट का तो उद्घाटन तो कर दिया था। लेकिन उक्त प्लांट से एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा है। मजे की बात यह है कि बगल में ही बीडीओ, ब्लाक प्रमुख और एडीओ पंचायत का कार्यालय भी है। लेकिन इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं पड़ रहा है।
मालूम हो कि ब्लाक मुख्यालय नाथनगर स्थित आरओ प्लांट का निर्माण 6.5 लाख रूपए की लागत से हुआ है। हालांकि इस आरओ प्लांट का उद्देश्य ब्लाक मुख्यालय पहुंचने फरियादियों को शीतल और शुद्ध जल उपलब्ध कराना है। लेकिन इसमें से आज तक एक बूंद भी शुद्ध पेयजल किसी को उपलब्ध नहीं हो सका है। आरओ प्लांट के नाम पर सिर्फ लाखों रुपए खर्च कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। गर्मी के मौसम में ब्लाक मुख्यालय पहुंचने वाले फरियादी ठंढे और शुद्ध पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। लेकिन ब्लाक का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी आम जनता की इस समस्या के निदान पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ब्लॉक मुख्यालय स्थापित 500 लीटर के आरओ प्लांट में एक बूंद भी पानी नहीं है। जिस पर लाखों रूपए खर्च करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। बृहस्पतिवार को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे फरियादी सलाहुद्दीन, दीनदयाल शर्मा, राम रेखा शर्मा, अकरम खान कप्तान चौहान आदि ने बताया कि जब भी वे ब्लाक मुख्यालय किसी काम से आते हैं, उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। ब्लॉक में लगा आरओ प्लांट सिर्फ हाथी दांत समान है। जिस पर लाखों रूपए खर्च तो कर दिए गए हैं। लेकिन एक बूंद भी किसी को आज तक पानी उपलब्ध नहीं हो सका है। उन्होंने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर बंद पड़े आरओ प्लांट को चालू करने का आग्रह किया है।