राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा तहसील परिसर रुद्रपुर में विधिक साक्षरता /जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन Deoria


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

देवरिया राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा रुद्रपुर तहसील में विधिक साक्षरता /जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऊक्त शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा उपस्थित आमजनमानस को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा सचिव /अपर जनपद न्यायाधीश के द्वारा नए विधिक अधिनियम के बारे मे जनमानस को साक्षर किया गया।

उनके द्वारा महिलाओ की सुरक्षा, लिंग निर्धारण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । सचिव ने कहा कि महिलाओ से संबंधित हितों के लिए सर्वोत्तम दृष्टिकोण अपनाते हुये समुचित देखरेख, सुरक्षा, विकास, उपचार तथा समाज से मिलाने हेतु उनको प्रोत्साहित किया जायें। उन्होने तहसील विधिक सेवा समिति के बारे में आमजनमानस को विस्तार से बताया तथा संबंधित को विधिक सेवा समिति को और अधिक क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया।

आयोजित शिविर में तहसीलदार रुद्रपुर चंद्रशेखर वर्मा ने शासन के द्वारा संचालित योजना बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला योजना, तथा अन्य योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया गया। उप जिला अधिकारी रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ने बालकों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु समाज को एक साथ आगे आने का आह्वान किया। उनके द्वारा छोटे छोटे मामलो को मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारित करने की लिए आमजन मानस को प्रोत्साहित किया गया

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता बार संघ के अध्यक्ष, मंत्री,तहसीलदार रुद्रपुर, नायब तहसीलदार, उपजिलाधिकारी तथा भारी संख्या में तहसील के विभिन्न ग्रामों से महिलाएं, आशा कार्यकत्री, तथा अन्य गणमान्य आमजनमानस के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

हेमन्त कुशवाहा (देवरिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *