जनपद संत कबीर पत्रकारों के लंबित मामले के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय स्थाई समिति का गठन का कार्य पूरा हो गया विगत कई बरसों से जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक न होने से पत्रकारों के उत्पीड़न की समस्या तथा अन्य समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा था जिसके लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी संगठन के साथियों के साथ पत्र लिखने के साथ-साथ जिला अधिकारी से मिलकर बैठक कराने की मांग किया था जिस पर जिलाधिकारी स्थाई समिति का गठन कर दिया। आपको बताते चलें कि देश के चौथे स्तंभ पत्रकार लोक और तंत्र में सेतु का काम करते हैं शासन की योजना को जनता तक और जनता की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने के लिए निरंतर अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक करते हैं। पत्रकारों के उत्पीड़न और समस्याओं को देखते हुए शासन ने जिला स्तरीय स्थाई समिति का गठन कर बैठक करने का शासनादेश जारी किया है लेकिन विगत कई वर्षों से जनपद में स्थाई समिति की बैठक नहीं हो रही थी जिसके लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी ने लगातार जिलाधिकारी और जिला सूचना अधिकारी से मिलकर पत्रकारों के हित में बैठक कराने का अनुरोध किया था जिस क्रम में 2 दिन पूर्व जिलाधिकारी संत कबीर नगर ने स्थाई समिति बैठक के लिए अनुमोदन कर दिया जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द बैठक भी कराई जाएगी जिससे कि पत्रकारों की समस्या का समाधान किया जा सके ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी तथा संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने जिलाधिकारी संत कबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर और जिला सूचना अधिकारी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह बैठक निश्चित रूप से संगठन के साथ-साथ पत्रकार साथियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।