धीरज गुप्ता \ब्यूरो बलिया की रिपोर्ट
बिल्थरारोड। नगर के मधुबन मार्ग यूनियन बैंक के समीप स्थित यूनिक मैरेज लान का लोकार्पण नगर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि श्री गुप्त ने कहा कि आज के दौर में शादी, तिलक और प्रायोजनों के लिए मैरेज लान आवश्यक हो गया है। जिसके खुल जाने के कारण लोगो को अनावश्यक भाग दौड़ से निजात मिलेगा। वही यूनिक मैरेज लान के संचालक शब्बीर अहमद के कहा कि यूनिक मैरेज लान के माध्यम से लोगो की सेवा करने का अवसर मिलेगा। गरीब लोगों के लिए बुकिंग शुल्क में विशेष सुविधा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह मैरेज लान हर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस अवसर पर अधिवक्ता एसोसिएशन बिल्थरारोड के अध्यक्ष शौकत अहमद, अदनान अहमद, अरशद, इरशाद, एडवोकेट अतुल यादव, दिलरोज अहमद , डॉ अनिल यादव, विनोद जायसवाल आदि सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।