तामेश्वर नाथ धाम से जल चढ़कर घर वापस जा रहे थे दंपति
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सिक्टहा मोड पर सोमवार को सुबह 9:00 बजे के लगभग तामेश्वर नाथ धाम से जल चढ़कर जा रहे दंपति को अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर आसपास के लोग पहुंच कर उसे 108 नंबर की मदद से नाथनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया सीने और पैर में गंभीर चोट लगने से मामूली उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है
मालूम हो कि धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम महेश्वरपुर निवासी सुंदर पुत्र पराग अपनी पत्नी सुंदरी के साथ सोमवार की सुबह 9:00 बजे तामेश्वर नाथ धाम से जल चढ़कर गांव लौट रहे थे जैसे ही वह महुली पौली मार्ग पर ग्राम सिक्टहा मोड पर अपने मोटरसाइकिल से पहुंचे तभी सामने से आ रही पल्सर गाड़ी ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे वह अपनी गाड़ी लेकर गिर पड़े और पैर तथा सीने में गंभीर चोट है लग गई वह मौके पर बेहोश हो गए आसपास के लोग दौड़कर उन्हें सड़क के किनारे किया और घटना की सूचना परिजनों को दिया परिजन मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए नाथनगर अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है इस इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष महुली रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है जैसे ही तहरीर मिलेगी मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी