*संत कबीर नगर 19 सितम्बर 2024 मा0 प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील धनघटा क्षेत्र में बाढ़ स्थलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बगही में आयोजित कार्यक्रम में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा जगदंबा लाल श्रीवास्तव, जिला प्रभारी भाजपा अजय सिंह गौतम, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे।
मा0 मंत्री जी ने तहसील धनघटा के बाढ़ प्रभावित ग्रामों में आपदा राहत की कार्यवाही एवं बाढ़ पीड़ितों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लेते हुए बाढ़ पीड़ितों में राहत सामग्री का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि तहसील धनघटा के कुल 20 ग्राम (छापामगर्मी का कुर्मियान टोला, पहलवान की कुटी, चपरापूर्वी का पटौहा टोला, आगापुर उर्फ गुलरिहा, सियरकला खरगपुर, गायघाट ढोलबजा, चकदहा, भौवापार, करनपुर, कंचनपुर, सियाराम अधीनसिंह, धमचिया, गुनवतिया, सरैया, सुअरहा इत्यादि ग्राम) वर्तमान में घाघरा नदी में जल स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण बाढ़ से प्रभावित हैं।
मा0 मंत्री जी द्वारा उक्त ग्रामों में बाढ़ प्रभावित लगभग 2100 परिवारों में से आज लगभग 100 परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया गया, शेष परिवारों को प्रशासन के माध्यम से बाढ़ राहत सामग्री किट का वितरण किया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित परिवारों में सामग्री वितरण हेतु आज का यह कार्यकम उच्च प्राथमिक विद्यालय बगही में आयोजित किया गया।
संबंधित अधिकारियों द्वारा मा0 मंत्री जी को अवगत कराया गया कि पर प्रभावित ग्रामों में रास्ते आंशिक रूप से प्रभावित होने के कारण कुल 41 नावें विभिन्न प्वाइंट पर लगायी गयी हैं। आज प्रातः बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण में यह पाया गया कि नदी का जल स्तर कल के सापेक्ष 25 सेमी0 कम होकर 79.20 मीटर पर आ गया है, जिसके कारण अधिकतर मार्ग आवागमन हेतु खाली हो गये हैं। तहसील प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उपस्थित रहकार लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रभावित ग्रामों में पशुपालन विभाग द्वारा कैंप का आयोजन कर पशुओं का टीकाकरण कराया जाए, तथा पशुओं हेतु भूसा, चारा आदि की उचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ संकट की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित के साथ पूरी संवेदनशीलता व तत्परता से खड़ी है। प्रत्येक पीड़ित को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी हटते ही स्वच्छता का व्यापक कार्यक्रम चलाया जाए।
मा0 मंत्री जी एवं मा0 विधायक धनघटा द्वारा मदरहा बेहराडाड़ी तटबंध के अति संवेदनशील स्थल ग्राम तुरकौलिया नायक पर तटबंध का निरीक्षण किया गया एवं पूर्व में निर्मित परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई, साथ ही साथ कटान स्थल पर नई परियोजनाओं के गठन हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बाढ़ पर सतत निगरानी रखने हेतु प्रशासन को निर्देशित किया।
मा0 विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान जी ने कहा कि उनके द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सतत निगरानी की जा रही है, उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मुझे संपर्क कर सकते हैं जिसे तत्काल प्रशासन के माध्यम से निदान कराया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा पार्टी पदाधिकारीगण, उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चंद्र, तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय सहित ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।