बेल्थरारोड। कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर और आसपास के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण का बोलबाला है। अतिक्रमण हटाने को लेकर मंडी के व्यापारियों ने एसडीएम निशांत उपाध्याय को पत्रक दिया। पत्रक में कहा कि मंडी परिसर उसके आसपास मुख्य सड़क पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने के बाद बांस-बल्ली आदि डालकर दुकान संचालित किया जा रहा है। इससे मुख्य गेट पर जाम लगा रहता है, जिससे मंडी व्यापारियों के ट्रक व अन्य वाहन को आने-जाने में कठिनाई होती है। इसको लेकर आए दिन विवाद हो रहा है। अतिक्रमणकारियों व व्यापारियों के बीच गाली-गलौज होती है, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। एसडीएम उपाध्याय ने बताया कि अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शीघ्र ही मंडी परिसर व आसपास का क्षेत्र अतिक्रमण से मुक्त कर दिया जाएगा।