बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर
छात्र-छात्राओं ने देश को समर्पित कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में देश के लिए समर्पित होने की जगाई भावना।*
*150 मीटर लंबे तिरंगे को लेकर स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाला फ्लैग मार्च राष्ट्रीयता का दिया संदेश*
*आपको बता दे की पूर्वांचल का प्रतिष्ठित माने जाने वाला विद्यालय ब्लूमिंग बड्स में आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लाषित होकर साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए लोगों में देश प्रेम की भावना जगाते हुए देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया, इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और राष्ट्रीय गौरव की भावना को देखते हुए मनमोहक नृत्य किया। जो पूरे स्कूल में गूंज उठी स्कूल परिसर में नन्हे मुन्ने बच्चे विभिन्न मनमोहक वस्त्र धारण करके कार्यक्रम को बेहतर रूप दिया। इस समारोह के शुरुआत में विद्यालय के प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी और सह प्रबंधक श्रीमती प्रतिष्ठा चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय गान के धुन पर सभी ने गुनगुनाया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी ली इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने,देशभक्ति के गीत, नृत्य प्रदर्शन और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को दर्शाने वाले नाटकों सहित कई कार्यक्रमो में उत्साहपूर्वक भाग लिया । वही प्रबंध निर्देशिका ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी संकल्प लें, कि देश की प्रगति में अपना हर संभव योगदान देंगे, भारत को एक मजबूत समृद्धि और समावेशी राष्ट्र बनाने के लिए अपने स्तर से जो भी बन पड़ेगा उसे करेंगे।उक्त अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद त्रिपाठी कार्यकारी निदेशक गिरीश चंद मिश्रा, प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पांडेय , रिया मेहता, ईश्वर शरण चतुर्वेदी ,अनूप विश्वकर्मा,डॉ० अमरनाथ पांडेय, अजय दुबे, नीलम दुबे ,डॉ०रमेश कुमार सहित अन्य संस्था कर्मी मौजूद रहे।*