*👉बहुत जल्द पीड़ित व्यक्ति उजागर करेंगा मेडिकल संचालक का नाम जहां से खरीदी थी नशीली गोलियां*
*👉बहुत जल्द दूसरे एपिसोड में दिखाएंगे किस तरीके से एक महिला ने मेडिकल संचालकों पर लगाए नशीली मेडिसिन बचने के गंभीर आरोप*
*👉तहसील धौरहरा क्षेत्र के कस्बा ढखेरवा चौराहा में स्थित मेडिकल स्टरों पर*
*👉धड़ल्ले से बेची जा रही नशीले कैप्सूल व गोलियां*
*👉सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल संचालक ने एक व्यक्ति को*
*👉भारी मात्रा में नशीली गोलियां देकर के चंद पैसों के लिए जीवन से किया खिलवाड़*
*👉जिसको लेकर के उस व्यक्ति की बहन ने ढखेरवा चौराहा मेडिकल संचालकों पर लगाए गंभीर आरोप*
*👉उसकी बहन ने बताया कि हमारे भाई ने बहुत ज्यादा नशीली गोलियां खा ली*
*👉जिससे उसकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर हो गई और एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज*
*👉उत्तर प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश हैं कि मेडिकलों पर नशीली मेडिसिन व दवाइयां ना बेची जाए*
*👉लेकिन लखीमपुर खीरी के ड्रग इंस्पेक्टर इन मेडिकल संचालकों पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं करते*
सूत्रों से
*👉मिली जानकारी की मेडिकल संचालकों की तरफ से ड्रग इंस्पेक्टर को जाता है चढ़ावा
बेनकाब भ्रष्टाचार हिंदी दैनिक न्यूज पेपर संवाददाता रामकुमेश