बेनकाब भ्रष्टाचार
संतकबीरनगर : इस संसार में सभी को अपना हक और अधिकार प्राप्त है। जन्म लेते ही अधिकार चालू हो जाता है। कहीं भी यदि बाल अधिकार का हनन हो रहा है तो कानून का सहारा लेकर उसे प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कही। वह जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में राज ग्लोबल एकेडमी मलोरना में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यस्थल पर जहां महिला कर्मियों की संख्या 10 अथवा 10 से अधिक है, वहां कानून के तहत आंतरिक सुरक्षा समिति का गठन अनिवार्य है। उन्होंने बच्चों के द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों का जबाव देकर उनके जिज्ञासाओं को शांत किया। लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने लीगल स्थापित सिस्टम के द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न विधिक सेवाओं के बारे में बताया। विद्यालय की डायरेक्टर सीमा सिंह व प्रधानाचार्या सोसी जैकब ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मो.दानिश, इमरान खान समेत विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र/ मौजूद रहीं।