*बाइक सवार दो युवकों पर बाघ ने किया हमला, दोनों युवकों को इलाज के लिए किया गया सीएचसी मोतीपुर रेफर*
*बिछिया गिरजापुरी मार्ग पर चलती बाइक पर हुआ बाघ का हमला*
*बाघ से करीब दो मिनट संघर्ष कर बचाई दोनों युवकों ने अपनी जान*
बहराइच। जिला का तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाव के बिछिया से गिरजापुरी आने वाले सड़क मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों पर घात लगा कर बैठे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायल युवकों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली पर किया गया इसके पश्चात दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है घटना की सूचना वन विभाग को भी दी गई है। पूरा मामला बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया से गिरजापुरी जाने वाले सड़क मार्ग का है। जहां पर कारीकोट गांव निवासी प्रदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह, मोहित सिंह पुत्र मुनेंद्र सिंह घर से बिशुनापुर गांव गए थे इसी दौरान बिछिया से वापस आते समय करीब बिछिया से 200 मीटर की दूरी पर चलती मोटरसाइकिल पर अचानक घात लगाकर बैठे बाघ ने हमला कर दिया। वहीं हमले से मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई। प्रदीप ने करीब 2 मिनट संघर्ष कर अपनी और अपने भाई की जान बचाई , इस दौरान करीब 2 मिनट तक बाघ सड़क पर ही मौजूद रहा,उन्होंने सूचना अपने परिजनों को दी , और बाइक से वापस जंगल के बाहर पहुंचे इस दौरान इलाज के लिए परिजन उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले गए जहां पर मौजूद डॉक्टर आशीष गुप्ता, एएनएम निरंजनी पाठक के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। और एंबुलेंस के माध्यम से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया गया है।