बेनकाब भ्रष्टाचार
संत कबीर नगर दिनांक 06 अगस्त 2024 उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि दिनांक 21 से 28 अगस्त 2024 को जनपद जौनपुर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता हेतु जनपदीय चयन/ट्रायल्स मा0 श्री कांशीराम जी स्पोर्टस स्टेडियम, संत कबीर नगर एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स क्षेत्रीय खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती में निम्नलिखित तिथियों पर निर्धारण की जाती है।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 07 अगस्त 2024 को प्रातः 10:00 से, मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 08 अगस्त 2024 को प्रातः 10:00 बजे से कराया जाएगा।
उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु खिलाडियों का जन्म 01-01-2011 से 31-12-2012 के मध्य हुआ हो। जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को अपना आधार, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें खाता संख्या और आई0एफ0एस0सी0 कोड स्पष्ट रूप से अंकित हो, लाना अनिवार्य है।