पेंटिंग के छ:माह भीतर ही सड़क से उखड़ गयी गिट्टियां ( आशुतोष त्रिपाठी जिला संवाददाता


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

बेनकाब भ्रष्टाचार
संतकबीरनगर ।
नाथनगर खलीलाबाद रोड से कटकर हरिहरपुर तक जाने वाली पिच रोड का पेंटिंग का कार्य 6 माह पहले कराया गया था। जिसकी गिट्टियां जगह-जगह उखड़ गई हैं। सड़क आधा दर्जन स्थानों पर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिस पर लोगों का आवागमन कठिन हो गया है। शिकायत के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जिसको लेकर राहगीरों में आक्रोश व्याप्त है।
मालूम हो कि नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के हरिहरपुर से भिटनी होते हुए ब्लॉक जिला मुख्यालय तक जाने वाली प्रमुख सड़क का निर्माण 4 वर्ष पूर्व कराया गया था। सड़क की मरम्मत 6 माह पहले कराई गई थी ।लेकिन पिछले बरसात में जगह-जगह पानी लगने से सड़क आधा दर्जन स्थानों पर टूट कर खराब हो गया है। बाकी बची सड़कों की गिट्टियां उखड़ कर सड़क पर फैल गई हैं। जिस पर अब चलना लोगों का कठिन हो गया है । आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सबसे ज़्यादा परेशानी साइकिल से आने जाने वाले स्कूली बच्चों और राहगीरों की है , जो गिट्टी पर पहिया पड़ते ही फिसल जाते हैं। इसकी शिकायत हरिहरपुर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता , महुली निवासी राम भजन वर्मा, अभिषेक पाल ,हरिशंकर विजय कुमार आदि लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से कई बार किया । लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया गया। जिससे आवा गमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अवर अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलेगी मरम्मत का कार्य पूरा करा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *