आज दिनांक 06.10.2024 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन सभागार कक्ष में रेलमार्ग सुरक्षा को लेकर पुलिस बल, रेलवे कर्मचारीगण, रेलवे पुलिस, संभ्रान्त व्यक्तियों व ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी किया गया । गोष्ठी के दौरान रेलवे मार्ग व आसपास के शहर क्षेत्र में रात्रि चेकिंग व पैदल गस्त करने, पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया । गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, सहित पुलिस व रेलवे कर्मचारीगण मौजूद रहे।