बेनकाब भ्रष्टाचार
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 04.08.2024 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक सुश्री सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 07 मामला आया । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – किरन पुत्री स्व0 विंध्याचल सागर निवासी हैंसर बाजार सोनडीहा, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – मनील यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी बड़ाल, थाना दुधारा, जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2.प्रथम पक्ष – कंचन पुत्री स्व0 राजेन्द्र यादव निवासी भरपुरवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – योगेश पुत्र रामदीन निवासी बहुआ थाना बखिरा, जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3.प्रथम पक्ष – नूरअफशां पुत्री अब्दुल निवासी औरंगाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – शोएब पुत्र सज्जाक निवासी छपरा मगर्वी थाना धनघटा जपनद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
4.प्रथम पक्ष – अंजना देवी पत्नी राजमन निवासी केकेरही (वेल्दारीपुरवा) थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – राजमन पुत्र घिसियावन निवासी केकरही (वेल्दारी पुरवा) थाना दुधारा, जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
5.प्रथम पक्ष – कमरजहां पुत्री अकबरअली निवासी जिगिना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – आमिर पुत्र यादअली निवासी भाटपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
6.प्रथम पक्ष – सीमा पत्नी सुखदेव निवासी गोरयापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – सुखदेव पुत्र इन्दल निवासी गोरयापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
7.प्रथम पक्ष – मीना देवी पत्नी सोमईचन्द्र निवासी कोल्हुआ थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।
द्वितीय पक्ष – किशनचन्द्र पुत्र बंसबहादुर निवासी मलरौना थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।