आज दिनांक 19.07.2024 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस तथा यातायात पुलिस टीम द्वारा राज ग्लोबल एकेडमी खलीलाबाद व खलीलाबाद पब्लिक स्कूल में बच्चों को प्रदेश में चल रहे नाबालिक बच्चों को वहां देने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में जागरुक किया गया । यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए नाबालिग बच्चो को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी । इस दौरान हे0का0 आनन्द मोहन सिंह, हे0का0 अयोध्या साहनी, हे0का0 वशिष्ठ पाण्डेय, का0 मंयक पाठक, हे0का0 संजय राय, हे0का0 हरिन्द्र पाण्डेय उपस्थित रहे ।
Related Posts
*पुरानी पेंशन बहाली तक संगठन चैन से नहीं बैठेगा-मारकंडेय सिंह* सोलह सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न- तहसील व ब्लाक स्तर पर सक्रिय करेंगे संगठन की इकाई:*अजय प्रताप सिंह* ब्यूरो बेनकाब भ्रष्टाचार
- News Editor
- July 10, 2024
- 0