संत कबीर नगर 11 जुलाई 2024 शासन के निर्देशन के क्रम में हैसर विकासखंड के अंतर्गत हकीमपुर , गोपीपुर, घोराग, जगदीशपुर,गायघाट दक्षिणी,मे ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम कराए गए कार्यों का स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक किया गया तथा ग्राम पंचायत से संबंधित अभिलेखों का मिलान करते हुए बैठक के दौरान उपस्थित जन समूह के बीच सोशल ऑडिट मे ऑडिटर द्वारा बिंदुवार कार्यों का समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों का सत्यापन करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में सोशल आडिट टीम के द्वारा पारदर्शिता सहभागिता और जवाब देही के आधार पर सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम प्रधान के कराए गए कार्यों को सभी आम जनता के बीच बिंदुवार रखा गया,। जिसमें ग्रामीणों द्वारा कार्यों पर मोहर लगाया गया अब प्रधान के द्वारा किया गया कार्यों पर सभी लोगों ने संतुष्टि जताई इस अवसर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि -राणा प्रताप सिंह, रोजगार सेवक -विजयलक्ष्मी देवी रामदुलारे, रामकिसुन राजभर, पारसनाथ , मिट्ठू राजभर , बिनोद यादव,हरिराम, घिसियावन,राजबली, हरिश्चन्द्र आदि ग्राम पंचायत के लोग मौजूद रहें ।