पब्लिक इंटर कॉलेज खेल के मैदान में दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल नशा मुक्ति प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
क्राइम ब्यूरो अमरनाथ बेनकाब भ्रष्टाचार!
संपूर्णा नगर खीरी। पलिया विकासखंड अंतर्गत पब्लिक इंटर कॉलेज खेल मैदान संपूर्णा नगर में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी (एलआईसी अभिकर्ता) क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन यादव व पहलवान अजीत मौर्य के नेतृत्व में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री शिवकुमार गुप्ता उर्फ मंटू एवं थाना प्रभारी ओम प्रकाश राय ने फीता काट कर नशा मुक्ति दंगल का शुभारंभ किया । प्रथम कुश्ती पहलवान मोनू व नागेंद्र दास पहलवान के बीच करायी गई जिसमें अयोध्या के नागेंद्र दास हनुमानगढ़ी ने जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती समाजसेवी डॉक्टर आ इ ए खान ने दिल्ली और पंजाब के पहलवान के बीच कुश्ती शुरू करायी डॉक्टर आ इ ए खान ने बताया कि, नशा करने वाला व्यक्ति पहलवान नहीं बन सकता दूध, दही, घी खाकर शरीर स्वस्थ और दीर्घायु किया जा सकता है इसके विपरीत नशा करने से शरीर रोग ग्रसित होकर अल्पायु होता है। इसलिए शरीर स्वस्थ रखने के लिए नशा नहीं करना चाहिए। तीसरी कुश्ती नरेंद्र कुमार कनौजिया LIC विकास अधिकारी के शीर्ष नेतृत्व में पहलवान संदीप व मोहम्मद जावेद गनी के छोटे भाई मोहम्मद फैजान गनी के बीच हुई जिसमें मोहम्मद फैजान गनी ने संदीप पहलवान को शिकस्त दी। चौथी कुश्ती डॉक्टर निहाब फातिमा नें दंगल के पहलवानों का हौसला अफजाई किया। नेहा फातिमा ने बताया कि व्यक्ति को शराब, पान, पुड़िया, सुर्ती का नशा नहीं करना चाहिए क्योंकि नशा करने वालों का घर बर्बाद होता है आबाद नहीं। विराट कुश्ती दंगल दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय दिन मुख्य अतिथि, आयोजक, एवं पहलवानों, पत्रकारों सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।