–
नाथनगर ब्लाक स्थित खिरिया गांव में शारदीय नवरात्र के सातवें दिन बुधवार की रात में पट खुलते ही माता रानी का दरबार जयकारों से गूंज उठा ।घंटा घड़ियाल और शंख की प्रति ध्वनियों से वातावरण गुंजायमान हो गया। मां दुर्गा सहित अन्य प्रतिमाओं के पूजन अर्चन के बाद गोरखपुर से आए भगवती जागरण मंडली के प्रसिद्ध भजन गायक एवं गायिकाओं की भजनों पर श्रोता रात भर झूमते हुए जागते रहे।
खिरिया गांव में सप्तमी के दिन बुधवार की रात में मुख्य अतिथि मोलनापुर गांव के ग्राम प्रधान कृष्ण पाल सिंह उर्फ राजन सिंह ने मां दुर्गा के प्रतिमा का पट खोला। एवं अन्य अतिथि युवा नेता दुर्गेश तिवारी सुधीश पाठक प्रशांत पाठक एवं चंदन पांडे ने अन्य प्रतिमाओं का पट खोला। भक्तिमय माहौल में जयकारों से पूरा पांडाल गूंज उठा। गोरखपुर से आए भगवती जागरण के भजन गायक अनुपम चतुर्वेदी एवं कंचन लता के गणपति बप्पा मोरिया…. एक तू ही सहारा मां अंबे….. बिगड़ी मेरी बना जा…..मां शेरावाली ओ मां शेरावाली….. जैसे भजनों पर श्रोता रात भर झूमते रहे। इस दौरान सिद्धनाथ पाठक मायाराम पाठक बबलू पाठक विश्राम राय सुशील राय उपेंद्र राय प्रेम नारायण पाठक जयराम पाठक स्कंद पाठक सुनील राय सतीश पाठक शिवराम पाठक जीत बहादुर राय हरि प्रकाश राय सहित सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।