*धार्मिक कार्यों में सबको लेना चाहिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा : वक्तागण* – *खिरिया कर्मा बाबा देव स्थान पर धर्मशाला निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोच्चार की बीच हुआ भूमि पूजन* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

बेनकाब भ्रष्टाचार

संत कबीर नगर जिले में नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिरिया स्थित कर्मा बाबा देव स्थान पर रविवार को धर्मशाला निर्माण हेतु अवध धाम से पधारे देवांश शास्त्री जी महराज जी द्वारा उच्चारित बैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि व विशिष्ट अतिथि हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनघटा राकेश पाठक रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीलमणि ने कहा कि कर्मा देव स्थान पर भक्त जन हमेशा कथा कड़ाही के साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं। ऐसे धर्म स्थल पर धर्मशाला का निर्माण जरूरी था। इस तरह के कार्य में सबको बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राकेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू धर्म के अनुयाइयों को धार्मिक कार्यों में सदैव हिस्सेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत के लोग कर्मा बाबा देव स्थान के विकास के लिए कर्मा बाबा के नाम से अगर खतौनी देते हैं। तो सरकार से यहां के लिए अतिरिक्त बजट लाकर धर्मशाला सहित मंदिर निर्माण, शौचालय और तमाम विकास के कार्य कराए जाएंगे। इस मौके ब्रह्मदेव उर्फ बीडी पाठक, भूमि पूजन के मुख्य यजमान कैलाश पाठक और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रामावती देवी, प्रेम नारायण पाठक, ग्राम प्रधान रेनू राय, राम किशुन राय, परशुराम राय, मनीष राय, महेश गौड़, उपेंद्र राय, बबलू पाठक, बजरंग पाठक, श्रवण पाठक, प्रताप शर्मा, झिन्नी मौर्य, शतीश राजभर सहित सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *