थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की 01 अदद मोबाईल फोन के साथ 01 अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय


aaa_online_services_Agra_banner_ads2
aaa_online_services_Agra_banner_ads1
aaa_online_services_Agra_banner_ads4
aaa_online_services_Agra_banner_ads3

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान के नेतृत्व में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद सतीश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 702/2024 धारा 331(4), 305, 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली खलीलाबाद से सम्बन्धित अभियुक्ता सफीना खातून पुत्री जाकिर हुसैन निवासी परदेशवा बंजारा टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को 01 अदद मोबाईल फोन के साथ उसके घर के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि वादी द्वारा दिनांक 10.09.2024 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 08.09.2024 की रात्रि में वादी के घर में रखा जेवर (सोने का 1 चेन, 04 अंगुठी, 01 झुमका, 01 पाजेब, 01 मंगलसुत्र) व 18000 रु0 नगद, 02 कैमरा व लैपटाप तथा वादी के बगल के घरो से 02 मोबाइल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए उक्त अभियुक्ता को आज दिनांक 06.10.2024 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
बरामदगी का विवरण 01 अदद मोबाईल फोन ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण उ0नि0 राजीव सिंह, उ0नि0 अशोक कुमार, हे0का0 प्रदीप सिंह विशेन, हे0का0 विजय कुमार सिंह, म0का0 अर्चना यादव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *