जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0स0 513/2024 धारा 137(2)/87/61(2) बीएनएस के मामले मे वांछित अभियुक्त जाहिद खाँ पुत्र इस्माइल खाँ निवासी धुरियापार थाना सहजनवाँ जनपद गोरखपुर को मगहर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 08.07.2024 को वादी की पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 09.07.2024 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनांक 10.07.2024 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण उ0नि0 राजीव सिंह, का0 गिरिजेश कुमार, म0का0 मीनू राजभर ।